पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज पहला मुकाबला बुधवार को रावलपिंडी में शुरू हुआ। 10 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई। संयोग ये है कि 10 साल बाद ही फवाद आलम को पाकिस्तान टीम में जगह मिली। हालांकि, इसके बाद भी वो प्लेइंग 11 में नहीं आ सके। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स फवाद को अंतिम 11 में जगह न मिलने से बेहद खफा हैं। कुछ ने तो साफ तौर पर मिस्बाह उल हक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह फ्लॉप रहे और वहां दूसरे टेस्ट में बाहर किए गए हारिस सोहेल को 11 में खिलाया गया। यहां हम आपको फवाद के साथ हुई नाइंसाफी पर फैन्स के कुछ रिएक्शन दे रहे हैं।
मिस्बाह, मिस्बाह और सिर्फ मिस्बाह
फवाद को पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह न मिलने पर एक यूजर ने कहा- पीसीबी में उच्च पद पर कोई तो ऐसा है जो फवाद से नफरत करता है। इसके अलावा तो उन्हें बाहर रखने की कोई वजह नहीं हो सकती। एक अन्य यूजर के मुताबिक- श्रीलंका के लिए तो यह अच्छा ही है कि फवाद को 11 से बाहर रखा गया। शोएब अली शोबी का हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक पर तंज गौर करने लायक है। उन्होंने कहा- मेरे सूत्रों के मुताबिक, हेड कोच मिस्बाह चीफ सिलेक्टर मिस्बाह के फवाद को टीम में शामिल करने के फैसले से नाखुश हैं। हेड कोच मिस्बाह ने बैटिंग कोच मिस्बाह से कहा कि वो फवाद को 11 में जगह न दें। अली नामक यूजर ने कहा- हारिस सोहेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह कहते हुए बाहर किया गया कि वो फॉर्म में नहीं हैं। लगता है अब वो बिना खेले फॉर्म में आ गए हैं।